बिहारशरीफ, अप्रैल 7 -- कस्तूरबा विद्यालय : शत-प्रतिशत नामांकन के लिए जागरूक अभियान फोटो चेवाड़ा वार्डन : एकरामा गांव में बच्चियों का नामांकन कराने के लिए परिजनों से मिलतीं वार्डन रिंकी कुमारी व अन्य। चेवाड़ा, निज संवाददाता। प्रखंड के कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय में शत-प्रतिशत नामांकन के लिए विद्यालय प्रशासन द्वारा गांवों में जागरूक अभियान चलाया जा रहा है। स्कूल की वार्डेन रिंकी कुमारी के नेतृत्व में सहायक शिक्षिका वर्षा कुमारी, अकाउंटेंट राज नन्दनी कुमारी और सुरक्षा प्रहरी दयानंद प्रसाद ने रविवार को एकरामा गांव में अभियान चलाया। गरीब परिवारों से मिले और सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी। बच्चियों के बेहतर भविष्य के लिए कस्तूरबा बालिका विद्यालय में नामांकन कराने के लिए प्रेरित किया। वार्डेन ने बताया कि अब 12वीं तक कस्तूरबा गांधी बाल...