गोरखपुर, जून 11 -- गोरखपुर, रूद्र प्रताप सिंह। जिले के सभी 20 ब्लॉकों में संचालित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में अब छात्राओं को समय पर गर्म और पौष्टिक भोजन मिल सकेगा। इसके लिए शासन ने इन विद्यालयों में ऑटोमेटिक रोटी मेकिंग मशीनें लगाने की योजना बनाई है। जहां भी छात्राओं की संख्या 200 से अधिक है, वहां यह मशीनें लगाई जाएंगी। शासन को इस संबंध में प्रस्ताव भेजा जा चुका है और जल्द ही मंजूरी के बाद मशीनों की स्थापना का काम शुरू हो जाएगा। प्रत्येक विद्यालय को मशीन की खरीदारी के लिए सरकार की ओर से 4.25 लाख रुपये की राशि उपलब्ध कराई जाएगी। जिले में करीब 20 विद्यालयों में मशीनें लगाई जानी हैं, जिसके लिए कुल अनुमानित लागत लगभग 85 लाख रुपये तय की गई है। इन मशीनों के लगने से रसोईकर्मियों का कार्य सरल हो जाएगा और समय की बचत भी होगी। वर्तमा...