सीतामढ़ी, अप्रैल 12 -- सीतामढ़ी। जिले के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में शुक्रवार को धुमधाम से कस्तूरबा दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालयों में गणमान्य स्थानीय जनप्रतिनिधि व अतिथियों को आमंत्रित कर समारोह आयोजित की गई। समारोह में छात्राओं के बीच कस्तूरबा गांधी विषय पर आधारित चित्रांकन, क्विज, कविता लेखन, गायन-वादन प्रतियोगिता व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। साथ ही नव नामांकित छात्राओं का अभिनंदन व आठवीं व 12वीं कक्षा पास कर चुकी छात्राओं को विदाई दी गई। जिला जेंडर को-ऑडिनेटर त्रिभुवन कुमार ने जिला स्तर से कस्तूरबा विद्यालयों में आयोजित कार्यक्रम का मॉनिटरिंग कर बताया कि कस्तूरबा दिवस के अवसर पर विद्यालयों में भव्य समारोह आयोजित कर छात्राओं को प्रोत्साहित किया गया। साथ ही शुक्रवार को संध्या में ...