नोएडा, जून 7 -- ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता।उत्तर प्रदेश स्टेट कंस्ट्रक्शन एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (यूपीसिडको) द्वारा जिले के कस्तूरबा विद्यालयों में छात्रावास का निर्माण जल्द प्रारंभ किया जाएगा। यह जानकारी यूपी सिडको के अध्यक्ष/दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री वाईपी सिंह ने शनिवार को निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा बैठक के दौरान दी। बता दें कि जिले में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, दनकौर, दादरी एवं जेवर में छात्रावास का निर्माण किया जाना है। इसका उद्देश्य छात्र-छात्राओं को निजी विद्यालयों के समकक्ष सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराना है, जिससे शिक्षा के क्षेत्र में समानता सुनिश्चित की जा सके। बैठक में जिले में निर्माणाधीन परियोजनाओं जेवर तहसील के देयोरार गांव में समाज कल्याण विभाग के नवीन जयप्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय ...