अलीगढ़, जुलाई 18 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में अब लोक संगीत की भी कक्षाएं लगेंगी। यह कक्षाएं कोई शिक्षक नहीं बल्कि छात्राएं खुद ही सीखेंगी। इसके लिए शिक्षा मंत्रालय की ओर से स्वीकृत बजट से वाद्ययंत्र खरीदे जाएंगे। इसके साथ छात्राओं को स्वस्थ रखने के लिए हर विद्यालय में ओपन जिम भी स्थापित किए जाएंगे। यह कवायद समावेशी शिक्षा के तहत छात्राओं के पढ़ाई के तनाव को कम करने व दैनिक जीवन में लोक संगीत का रस घोलने के तहत की जा रही है। इसके तहत हर केजीबीवी में 75 हजार रुपये का बजट स्वीकृत किया गया है। इससे लोक संगीत से जुड़े वाद्ययंत्र खरीदे जाएंगे। वहीं ओपन जिम से जुड़ी सामग्री खरीदने के लिए प्रति स्कूल दो लाख रुपये का बजट स्वीकृत किया गया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. राकेश सिंह ने बताया कि इससे जुड़ी सामग्री खरी...