मुंगेर, दिसम्बर 3 -- मुंगेर, निज संवाददाता। कस्तूरबा वाटर वर्क्स स्थित वाटर टैंक की सफाई के दौरान निकलने वाला कचरा का ढेर के पीछे पड़ोस में रहने वाले मुन्ना महतो के घर के पिछले हिस्से में चला गया। इस दौरान चारदीवारी टूट कर गिर जाने के कारण मुन्ना महतो के घर के पिछले हिस्से में लगा कई पेड़-पौधा धराशायी हो गया। पीड़ित परिवार के पक्ष में मुहल्लेवासियों ने इसका विरोध किया। इसके बाद सफाई में जुटे सफाई मजदूर वहां से निकल गए। बाद में जलकल कर्मी आए और जेसीबी से मुन्ना महतो के घर जमा मलबा को निकालने का काम शुरू किया। जानकारी के अनुसार नगर निगम प्रशासन द्वारा कस्तूरबा वाटर वर्क्स के पुराने वाटर टैंक की सफाई कराई जा रही है। सफाई के दौरान टैंक से निकला मलबा चारदिवारी से सटे जमा किया जा रहा था। जो चारदीवारी टूटने से वार्ड नंबर-29 नागलोक मुहल्ला निवासी मु...