मोतिहारी, जून 18 -- सिकरहना, निज संवाददाता। ढाका स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय वद्यिालय का बाउंड्री काफी नीचे होने से उसमें रह रही छात्राओं को काफी परेशानी होती है। ढाका में वर्ग छह से आठ के लिए अलग तथा वर्ग नौ से बारहवीं तक के लिए अलग अलग भवन है। हालांकि दोनों एक दूसरे से सटे हुए है। वर्ग छह से आठ तक के भवन का बाउंड्री काफी नीचे है। महज तीन फीट ऊंची बाउंड्री है। बाउंड्री के ठीक बगल में मांस की दुकान है, जिसके कारण वहां दिनभर ग्राहकों का जमावड़ा लगा रहता है। ग्राहकों की वजह से छात्राओं को काफी परेशानी होती है। ग्राहकों व सड़क से गुजरने वाले लोगों के कारण छात्राएं बाउंड्री में कोई भी खेल गतिविधि नहीं कर पाती है। छात्राएं या तो कमरे में रहती है या फिर छत पर। वहीं वर्ग नौवीं से बारहवीं तक में बाउंड्री ऊंची है। शीतल पेयजल को लेकर दोनों भवन...