देवरिया, दिसम्बर 24 -- देवरिया, निज संवाददाता। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में रिक्त पदों पर अभ्यर्थियों द्वारा आवेदनों की भरमार लग गई हैं। विभिन्न पदों के लिए रिक्त 16 पद पर 148 अभ्यर्थियों ने अपना आवेदन किया है। इन आवेदनों का काउंसलिंग के बाद संबंधित पदों पर अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जाएगी। जिले के विभिन्न विकास खण्डों में 13 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय संचालित हैं। इन विद्यालयों में गणित विषय की दो, विज्ञान की दो, अंग्रेजी की एक, सामाजिक विषय की एक एवं कम्प्यूटर के दो रिक्त पदों पर पूर्णकालिका महिला शिक्षक तथा पांच रिक्त पदों पर महिला सहायक रसोइया की नियुक्ति होनी हैं। वहीं इसके अलावा 2 महिला चपरासी एवं एक महिला चौकीदार के पद पर नियुक्ति की जानी है। इन पदों पर नियुक्ति के लिए बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा विज्ञापन नि...