लातेहार, सितम्बर 8 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में वर्ग छह में नामांकन के लिए 11 छात्राओं के चयन पर समिति ने सोमवार को मुहर लगा दी है। उन छात्राओं के वर्ग छह में नामांकन का रास्ता साफ हो गया है। वर्ग छह में 11 छात्राओ के नामांकन के लिए सीट खाली रह गई थी। दूसरे स्कूल में पढ़ने आदि कारणों से 11 छात्राओ का नामांकन सम्भव नही हो पाया था। इसके बाद चयन समिति में शामिल बीडीओ रेशमा रेखा मिंज आदि सदस्यों की बैठक हुई। इसमें विभिन्न जाति की वैसी 11 छात्राओ का वर्ग छह में नामांकन के लिए चयन किया गया। जो वेटिंग लिस्ट में शामिल थी। चयन समिति ने उनमें से 11 छात्राओ के चयन पर सहमति जताई। बैठक में जिप सदस्य संतोषी कुमारी, कन्हाई सिंह, पूर्व 20 सूत्री अध्यक्ष मो नसीम अंसारी आदि लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...