चंदौली, दिसम्बर 22 -- पीडीडीयू नगर, वरिष्ठ संवाददाता। जिले में संचालित नौ कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय संचालित हो रहे हैं। इसमें छह विद्यालयों को कक्षा नौ से बारहवीं तक उच्चीकृत कर वहां से कक्षा आठवीं पास कर चुकी छात्राओं का दाखिला कराकर वहां इंटर तक की पढ़ाई कराई जा रही है। लेकिन आधा सत्र बीत जाने के बाद भी अभी इंटर स्तर तक के शिक्षकों की नियुक्ति नहीं हो पाई है। अभी कस्तूरबा में पहले से कक्षा आठवीं के लिए तैनात शिक्षक ही कक्षा नौ की छात्राओं को पढ़ा रहे हैं। इससे इन गरीब बेटियों की शैक्षिक गुणवत्ता पर सवाल उठने लगा है। शिक्षा विभाग की लापरवाही से इंटर स्तर के शिक्षक विद्यालयों में उपलब्ध नहीं हो सके हैं। जिले में चहनियां को छोड़कर सभी विकास खंडों में कुल 9 कस्तूरबा गाधी आवासीय विद्यालय संचालित होते हैं। इसमें चंदौली, सकलडीहा, न...