देवरिया, नवम्बर 26 -- देवरिया, निज संवाददाता। भटनी के बैकुण्ठपुर स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में शैक्षिक स्टॉफ के बीच आए दिन हो रहे विवाद के मामले में बीएसए ने दो सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है। समिति को तीन दिन के भीतर जांच कर आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। बीईओ भटनी व देसही देवरिया को जांच की जिम्मेदारी दी गई है। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में एक अंश कालिक शिक्षक, प्रभारी वार्डेन व अन्य शैक्षिक स्टॉफ में आपसी सामंजस्य न होने के कारण आए दिन किसी न किसी बात को लेकर विवाद जैसी स्थिति उत्पन्न हो जा रही है। जिससे कई बाद स्थिति बिगड़ जा रही है एवं इसका असर अध्यनरत छात्राओं पर पड़ रहा है। वहीं विवाद के कारण छात्राओं की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है। जबकि इसकी शिकायत बीईओ कार्यालय से लेकर बीएसए कार्यालय तक...