बोकारो, मई 23 -- तेनुघाट, प्रतिनिधि। पेटरवार प्रखंड अंतर्गत कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय तेनुघाट में 2025-26 के लिए वर्ग 6 में छात्राओं के नामांकन के लिए चयन समिति की बैठक बीडीओ संतोष कुमार महतो की अध्यक्षता में की गई। विधायक प्रतिनिधि सह पेटरवार प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष मुकेश कुमार महतो, कल्याण पदाधिकारी कृष्णा दोराई बुरु, प्रभारी प्रधानाचार्य पूजा जायसवाल, शिक्षा विभाग के कौशल कुमार, प्रबंधन समिति के अध्यक्ष परगना मरांडी व शिक्षिका सावित्री हेम्ब्रम शामिल थे। यहां बताया गया कि चयन समिति द्वारा ओबीसी से 27, एसटी से 16, एससी से 8 तथा बीपीएल की 19 छात्राओं का चयन के आधार पर अनुमोदन किया गया। साथ ही बताया कि अल्पसंख्यक श्रेणी की 5 छात्राओं का नामांकन नहीं हो पाया है इसके लिए अल्पसंख्यक विद्यार्थियों को प्रेरित किया जा रहा है। आवेदन प्राप...