बस्ती, अगस्त 27 -- नगर बाजार (बस्ती), हिन्दुस्तान संवाद। जिले के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय बहादुरपुर नगर बाजार में अध्ययनरत कक्षा छह की छात्रा रहस्यमय ढंग से लापता हो गई। इस सूचना पर हड़कंप मच गया। सोमवार रात करीब आठ बजे से लापता छात्रा को परिसर व आसपास तलाशने के साथ ही इसकी सूचना वार्डेन ने नगर थाने पर दी। नगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छात्रा की खोजबीन शुरू कर दी है। लालगंज थानाक्षेत्र के कोपे गांव की रहने वाली 13 वर्षीय छात्रा कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय बहादुरपुर में रहकर पढ़ाई करती है। कस्तूरबा की वार्डेन नीलम पांडेय ने नगर थाने पर दी तहरीर में बताया है कि सोमवार की शाम करीब आठ बजे से छात्रा विद्यालय से लापता है। परिजनों को इसकी जानकारी देने के साथ ही छात्रा को आसपास काफी तलाश किया गया। साथ ही इसकी सूचना नगर थाने प...