झांसी, जनवरी 29 -- झांसी,संवाददाता नगरा स्थित कस्तूरबा मार्केट में बुधवार सुबह कपड़ों की दो दुकानों में आग लग गई। तेजी से बढ़ी आग को देख क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड ने करीब एक से डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग को बुझा पाया। आग से दुकानों में रखा सामान जलकर राख हो गया था। आग का कारण शॉटसर्किट होना बताया गया है। प्रेमनगर थाना क्षेत्र के कस्तूरबा इण्टर कालेज से सटी रतनपुरा निवासी कमलजीत सिंह और भूपेन्द्र सिंह की मार्केट में कपड़ों की दुकान है। मंगलवार रात वह दुकान बंद चले गए। बुधवार तड़के सुबह करीब 4 बजे दोनों दुकानों में धुंआ निलते देख आस-पास के लोगों को संदेह हुआ। कुछ ही देर में आग की लपटे तेजी से बाहर निकलने से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। आस-पास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस व फायर बिग्रेड को दी। सूचना पाकर फा...