रांची, मई 2 -- बुंडू, संवाददाता। झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित वुमेंस अंडर-15 टी-20 टूर्नामेंट के लिए कस्तूरबा बुंडू की तीन छात्राओं का जिला स्तरीय टीम में चयन हुआ है। चयनित खिलाड़ियों में काजल कुमारी कक्षा 10, स्वीटी कुमारी कक्षा 10, अमृता कुमारी कक्षा नौ तीनों खिलाड़ी कस्तूरबा बुंडू में पढ़ाई करती हैं। सभी खिलाड़ी जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए शुक्रवार को धनबाद प्रस्थान किया। तीनों खिलाड़ी खूंटी जिला टीम का हिस्सा बनकर झारखंड वुमेंस अंडर-15 टी-20 टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहीं हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...