गोंडा, नवम्बर 16 -- गोंडा। जिले मे बेसिक शिक्षा विभाग के अधीन संचालित हो रहे कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय और प्री-प्राइमरी ईसीसी एजुकेटर भर्ती बीएसए अतुल कुमार तिवारी के निलंबन के बाद फंसती नजर आ रही है। अभ्यर्थी नियुक्ति पाने की राह निहार रहे हैं। को-लोकेटेड आंगनबाड़ी केंद्रों पर प्री प्राइमरी ईसीसी एजुकेटर के 210 पद पर चयन के लिए विज्ञापन जारी किए गए। इसमें 1519 युवा महिलाओं ने आवेदन किया था। इस पद के लिए तीन बार काउंसलिंग पूरी होने के बाद नियुक्ति प्रकिया अधर में है। इस संबंध में प्रभारी बीएसए/डीआईओएस डॉ रामचन्द्र ने बताया कि बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत पांच उच्चीकृत कस्तूरबा विद्यालयों और ईसीसी एजुकेटर के 210 पदों पर चयन को लेकर प्रक्रिया चल रही है। मैंने बीते शनिवार को अतिरिक्त कार्यभार संभाला है। इस संबंध में मंगलवार को अ...