सीवान, अप्रैल 29 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। कलेक्ट्रेट के सभागार में शिक्षा विभाग द्वारा संचालित योजनाओं व विभाग के संपूर्ण कार्यों की समीक्षात्मक बैठक सोमवार को हुई। बैठक में जिले में शिक्षा विभाग की विभिन्न योजनाओं व विभाग के कार्यकलापों की समीक्षा की गई। बैठक की अध्यक्षता डीएम मुकुल कुमार गुप्ता ने की। बैठक में सभी बीईओ को कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में शत प्रतिशत नामांकन कराने का निर्देश दिया। नियमित निरीक्षण करें व जहां नामांकन कम है, वहां नामांकन सुनिश्चित कराएं। प्राथमिक स्कूल जो भूमि के अभाव में अन्य स्कूल में शिफ्ट कर चलाया जा रहा है, डीएएम ने सभी बीईओ अपने सीओ से संपर्क करेंगे। बैठक में डीएम ने सभी नए बीईओ को अपने मूल विभाग के अलावा शिक्षा विभाग के कार्यों को तत्परता से करने व कार्य में प्रगति लाने का निर्देश दिया। वही...