गुमला, अगस्त 2 -- बसिया । प्रखंड स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में शनिवार को स्वच्छता और स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सामाजिक संस्था प्रदान द्वारा संचालित किया गया। जिसमें संस्था की प्रतिनिधि प्रतिमा कुमारी ने छात्राओं को विभिन्न विषयों पर जागरूक किया।कार्यक्रम में मासिक धर्म स्वच्छता पर विशेष जानकारी दी गई, जिसमें कप के उपयोग और इसके लाभों को वीडियो के माध्यम से समझाया गया। साथ ही छात्राओं को स्वच्छ जल सेवन, शौचालय के सही उपयोग और व्यक्तिगत स्वच्छता के महत्व पर जानकारी दी गई।18 से 30 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं को कौशल विकास प्रशिक्षण और बीए में पढ़ने वाली छात्राओं को छात्रवृत्ति के अवसरों की जानकारी भी दी गई। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं में स्वास्थ्य, स्वच्छता और शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा ...