धनबाद, सितम्बर 14 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता लुबी सर्कुलर रोड कस्तूरबा नगर में देवर ने अपनी भाभी के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। विरोध करने पर उसने अपनी भाभी के साथ-साथ अपनी मां से भी मारपीट की। मारपीट में घायल भाभी और मां को इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। मामले की शिकायत पीड़ित महिला ने शनिवार को धनबाद थाना में की। शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है। पुलिस को दिए आवेदन में महिला ने बताया कि 10 सितंबर की रात वह अपने घर पर थीं। शाम करीब पौने सात बजे डायनिंग हॉल में अकेले पाकर उनके देवर ने गलत नीयत से उनका हाथ पकड़ लिया। उन्होंने विरोध किया तो देवर ने उन्हें जमीन पर पटक दिया। जब देवर अपनी मंशा में सफल नहीं हुआ तो उसने महिला के साथ मारपीट शुरू कर दी। शोर सुन कर उनकी सास और पति बचाने आए तो आरोपी ने ...