बोकारो, दिसम्बर 24 -- फुसरो। कस्तूरबा श्री विद्या निकेतन ढोरी में मंगलवार को आचार्या संजू ठाकुर ने कक्षा अष्टम, नवम व दशम की बहनों के बीच सीबीएसई के निर्देशानुसार लिंग भेद जागरूकता विषय पर चल रहे कार्यक्रम के बीच लैंगिक समानता पर सत्र लिया। उनके बताए गए अनुभव तथा उनके पीपीटी का बहनों ने पूरा लाभ उठाया। शुरुआत प्रधानाचार्या रूमी सरकार के प्रस्तावना से किया गया। बताया कि यह जागरूता इसलिए जरूरी हैं क्योंकि ये समाज में फैली लैंगिक असमानता, पूर्वाग्रहों और भेदभाव को खत्म करने, महिलाओं और पुरुषों के लिए समान अवसर सुनिश्चित करने, महिलाओं की निर्णय लेने की क्षमता बढ़ाने, यौन हिंसा रोकने और सभी लिंगों के लिए सम्मानजनक व सुरक्षित माहौल बनाने में मदद करते हैं, जिससे एक अधिक समावेशी और न्यायपूर्ण समाज का निर्माण हो सके। कार्यक्रम की रूपरेखा सीबीएसई प्...