मैनपुरी, सितम्बर 29 -- एसडीएम संध्या शर्मा ने कहा कि शिक्षा के बिना मनुष्य का जीवन अधूरा है। शिक्षा से ही महिलाएं अपने अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक होकर समाज व देश का नाम रोशन कर सकती हैं। वह सोमवार को नगर के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में मिशन शक्ति फेस-5 के अंतर्गत आयोजित कन्या पूजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में छात्र-छात्राओं को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने बच्चों को संकल्प दिलाया कि वे मन लगाकर शिक्षा ग्रहण करेंगे और समाज के विकास में योगदान देंगे। उन्होंने मिशन शक्ति अभियान के तहत दी जा रही सुविधाओं और योजनाओं की जानकारी भी साझा की। विकास खंड अधिकारी दिनेश मिश्रा ने कहा कि शासन की इस मुहिम में सभी की सहभागिता आवश्यक है, तभी महिलाओं और बच्चों के प्रति अपराधों को कम किया जा सकेगा। इससे पहले एसडीएम संध्या शर्म...