चंदौली, दिसम्बर 6 -- शिकारगंज, हिन्दुस्तान संवाद। विकास खण्ड चकिया के मोरारपुर स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में सुरक्षा को लेकर अभिभावकों ने गंभीर चिंता व्यक्त की है। विद्यालय परिसर के चारों ओर बनी बाउंड्री वॉल काफी नीचे होने के कारण छात्राएं स्वयं को असुरक्षित महसूस कर रही हैं। विद्यालय में छात्राएं अध्ययनरत हैं। जिनमें अधिकांश दूरदराज के ग्रामीण इलाकों से आती हैं। अभिभावकों का कहना है कि विद्यालय का वातावरण सुरक्षित होना बेहद आवश्यक है। ताकि छात्राएं निश्चिंत होकर अपनी पढ़ाई पर ध्यान दे सकें। अभिभावकों का आरोप है कि बाउंड्री वॉल ऊंची न होने से बाहरी व्यक्तियों के परिसर में प्रवेश की संभावना बनी रहती है। उन्होंने बताया कि रात के समय छात्राओं को अतिरिक्त सतर्कता बरतनी पड़ती है। विद्यालय प्रशासन की ओर से नियमित सुरक्षा व्यवस...