जौनपुर, अक्टूबर 12 -- मछलीशहर, हिन्दुस्तान संवाद। राज्य सरकार के मिशन शक्ति फेज-5 अभियान के तहत कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय श्रीनेतगंज में छात्राओं के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि खंड विकास अधिकारी अंजली भारतीय रहीं। उन्होंने छात्राओं को आईएएस, आईपीएस, इंजीनियरिंग, पुलिस सेवा सहित विभिन्न कैरियर विकल्पों की जानकारी दी और उनके सवालों के जवाब देकर उत्साह बढ़ाया। मिशन शक्ति के उद्देश्यों को विस्तार से समझाते हुए बालिकाओं को अधिकारों, सुरक्षा, शिक्षा और आत्मनिर्भरता के प्रति जागरूक किया। कहा कि छात्राएं अपनी मेहनत और आत्मविश्वास से समाज में प्रभावशाली भूमिका निभा सकती हैं। इस अवसर पर सहायक विकास अधिकारी राजेन्द्र चौरसिया सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...