जामताड़ा, जनवरी 22 -- कस्तूरबा गांधी विद्यालय में सैकड़ो छात्राओं की हुई स्वास्थ जांच ध्यानार्थ/ इस खबर से संबंधित फोटो का नंबर गलत अंकित हो गया है। 25 कुंडहित 02 नंबर वाली फोटो इस खबर से संबंधित है। कुंडहित, प्रतिनिधि। गुरुवार को कुंडहित मेसो ग्रामीण अस्पताल कुंजबोना की टीम के द्वारा कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय कुंडहित में स्वास्थ जांच शिविर का आयोजन किया गया। मेसो ग्रामीण अस्पताल के चिकित्सक के द्वारा सैकड़ो छात्राओं के स्वास्थ जांच किया गया । स्वास्थ्य जांच के दौरान मुख्य रूप से नेत्र, दांत, स्वाद जांच समेत आनुवंशिक रोगो की पहचान के लिए स्कैनिंग की गई। इस दौरान आवश्यकता अनुसार छात्राओ के बीच दवा का भी वितरण किया गया। बच्चों को हाइजीन हैंड वॉश के तरीके के साथ पोषण के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। मौके पर प्रभारी वार्डन चैताली दास...