दुमका, दिसम्बर 21 -- रानेश्वर। प्रतिनिधि एनीमिया मुक्त झारखंड को लेकर रविवार को कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में कैंप लगाया गया। कैंप में छात्राओं की स्वास्थ्य जांच की गई। विद्यालय में कुल 100 छात्राओं के हेल्थ परीक्षण किया गया। जिसमें से 4 छात्राओं को एनीमिया के लक्षण पाए गए। मौके पर उपस्थित मेडिकल टीम के द्वारा छात्राओं को दवाई उपलब्ध कराई गई। इस दौरान बीडीओ राजेश कुमार सिन्हा एनीमिया जांच शिविर का औचक निरीक्षण किया और शिविर का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में वार्डन सहित एक भी शिक्षक,शिक्षिका मौजूद नहीं थे। बीडीओ ने शिक्षकों की अनुपस्थिति को लेकर महिला गार्ड से पूछताछ किया, लेकिन महिला गार्ड का जवाब था कि उन्हें कुछ भी पता नहीं। इस पर बीडीओ ने कड़ी आपत्ति जताई और प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधि...