सीवान, सितम्बर 2 -- गुठनी, एक संवाददाता। प्रखण्ड मुख्यालय स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय छात्र छात्राओं को इंटर स्तर तक शिक्षा मिलेगी। पहले यह विद्यालय कक्षा 6 से 9 तक संचालित था। लेकिन अब इसे कक्षा 12वीं तक उन्नत कर दिया गया है। विद्यालय का संचालन करोड़ों की लागत से बने नये भवन में होगा. इस भवन में छात्राओं के लिए पढ़ाई के साथ-साथ आधुनिक सुविधाओं की व्यवस्था की गई है। विद्यालय में इस वर्ष से कक्षा 11 में नामांकन भी प्रारंभ हो गया है. यहां कक्षा 6 से 12 वीं तक की सभी छात्राएं निःशुल्क शिक्षा प्राप्त करेंगी. उन्हें पढ़ाई के साथ कॉपी-किताब, यूनिफॉर्म, भोजन और छात्रावास की सुविधा पूरी तरह मुफ्त उपलब्ध कराई जाएगी। यह व्यवस्था ग्रामीण एवं कमजोर तबके की छात्राओं को उच्च शिक्षा की ओर अग्रसर करने में सहायक होगी। सोमवार को विद्यालय के नये भव...