हजारीबाग, अप्रैल 29 -- बरही, प्रतिनिधि। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय बरसोत की छात्राओं ने विधायक मनोज कुमार यादव से खेल मैदान उपलब्ध कराने की मांग की है। सोमवार को विधायक मनोज कुमार यादव की ओर से बतौर प्रतिनिधि रमेश ठाकुर कस्तूरबा विद्यालय की वार्डन, शिक्षिका और छात्राओं से भेंट की। विद्यालय की व्यवस्था और समस्याओं की जानकारी ली। छात्राओं ने बताया कि मैदान के अभाव में वे क्रिकेट और फुटबॉल नहीं खेल पाती हैं। दौड़ने के लिए भी उन्हें मैदान चाहिए। रमेश ठाकुर ने विधायक की ओर से आश्वासन दिया कि शीघ्र ही खेल मैदान को लेकर प्रयास किया जाएगा। बरही के विधायक मनोज कुमार यादव और सांसद मनीष जायसवाल बालिकाओं की शिक्षा, खेलकूद और उनकी तरक्की के लिए हमेशा प्रयत्नशील रहे हैं। विधायक और सांसद कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की अगली बैठक में अवश्य श...