किशनगंज, नवम्बर 26 -- किशनगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि समाहरणालय स्थित डीएम कार्यालय वैश्म में मंगलवार को शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की समीक्षात्मक बैठक जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सहित विभाग के अन्य अभियंता एवं कर्मी उपस्थित हुए। साथ ही सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से भाग लिए। डीएम ने बैठक में सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को विद्यालय निरीक्षण के दौरान 'मिशन निपुण बिहार' के तहत कक्षा-3, 4 एवं 5 के कम-से-कम 5 से 10 बच्चों से हिन्दी पढ़वाने एवं सामान्य जोड़-घटाव की जांच करने का निदेश दिया गया। साथ ही 'मिशन निपुण बिहार' के तहत प्रत्येक विद्यालयों में दिवार लेखन अंकित करने को कहा। यह भी निदेशित किया गया कि जिन विद्यालयों में बच्चों क...