मुजफ्फरपुर, मई 9 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में बेटियों का ठहराव नहीं हो रहा है। जिले के कई प्रखंडों में केजीबीबी में 50 फीसदी बेटियां भी नहीं ठहर रही हैं। नामांकन के बाद भी बेटियां स्कूल छोड़ दे रहीं हैं। विभागीय समीक्षा में यह सामने आया है। इसपर अधिकारियों को फटकार लगाते हुए जवाब मांगा गया है। जिले में दो तरह के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय चल रहे हैं। इसमें कई में आठवीं तक बच्चियां नामांकित हैं तो कई अब 10वीं तक के हो गए हैं। विभागीय अधिकारियों का जवाब है कि 10वीं तक वाले केजीबीबी में रजिस्ट्रेशन के कारण मामला फंसा है। 9वीं में अन्य स्कूल में रजिस्ट्रेशन के बाद पिछले साल इन बच्चियों का केजीबीबी में दाखिला हुआ। ऐसे में जिस स्कूल में रजिस्ट्रेशन हुआ, वहां अब बच्चियां लौट रही हैं। हालांकि, आठवीं तक ...