मोतिहारी, जून 5 -- मधुबन,निज संवाददाता। वश्वि पर्यावरण दिवस पर कस्तूरबा गांधी वद्यिालय व मध्य वद्यिालय बालक मधुबन में गुरूवार को पौधारोपण किया गया। पौधारोपण वद्यिालय के एचएम आश नारायण ठाकुर,वार्डेन नीतू कुमारी,शक्षिक रंजीत कुमार गुप्ता,संजीव कुमार व दयाशंकर द्वारा किया गया। इस अवसर पर एचएम ने कहा कि पर्यावरण की रक्षा के लिए पेड़-पौधों का होना अति आवश्यक है। पेड़ पौधा हमें ऑक्सीजन देता है व कार्बन डाइऑक्साइड अवशोषित करता है। बिना पेड़ पौधा के जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती। साथ ही उन्होने बताया कि प्लास्टिक पर्यावरण के लिए खतरा पैदा कर रहा है। जन जागरूकता लाकर इसका प्रयोग रोकना होगा। वहीं गुलवारा मधुबन उपडाकघर में मुखिया अशोक कुमार सिंह,सरपंच मनीष कुमार पांडेय व उपडाकपाल विवेक द्वारा पौधारोपण किया गया। मौके पर शैलेन्द्र कुमार सिंह,अजीत कुमार,...