बोकारो, जुलाई 21 -- बोकारो, प्रतिनिधि। जिले के 9 प्रखंड में स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय व झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय में सत्र 2025-26 में छठी कक्षा में छात्राओं के नामांकन के लिए जिला स्तरीय चयन समिति की बैठक का आयोजन की गई l जिसमें जिला शिक्षा पदाधिकारी जगरनाथ लोहरा, प्रभारी विद्यालय के वार्डन व प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी की ओर से बैठक में भाग लिया गया l इस बैठक में प्रखंड स्तरीय समिति द्वारा चयनित बालिकाओं की सूची को जिला स्तरीय समिति द्वारा अनुमोदन प्रदान किया गया l इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया जिले के नौ कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में कुल 1065 रिक्त सीटों के विरुद्ध 812 अभ्यर्थियों का चयन व अनुमोदन किया गया l उन्होंने बताया बीपीएल व अल्पसंख्यक कोटी में आवेदन प्राप्त नही...