पाकुड़, सितम्बर 25 -- पाकुड़। प्रतिनिधि राष्ट्रीय जनसंख्या शिक्षा परियोजना के अंतर्गत जिला स्तर पर रोल प्ले प्रतियोगिता का आयोजन संस्थान के प्राचार्य संतोष गुप्ता के दिशा निर्देश में किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन डायट की प्रभारी प्राचार्य राकेश रजक एवं संकाय सदस्य रविकान्त एवं बरुण गणाई ने दीप प्रज्ज्वलन किया। जिले के सभी 6 प्रखंडो के छात्रों ने भाग लिया। रोल प्ले प्रतियोगिता में कुल छह मिनट का समय दिया गया था। इसका थीम था स्वस्थ बढ़ना, जेंडर समानता, इंटरनेट एवं सोशल मीडिया का सुरक्षित उपयोग को बढ़ावा देना, स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देना, पोषण और स्वास्थ्य स्वच्छता को बढ़ावा देना था। प्रतियोगिता के निर्णायक के रूप में पाकुड़ बीएड के सांकय देवानंद, सुरज एवं मध्य विद्यालय के शिक्षिका मति रीना दास थी। कार्यक्रम का मंच संचालक राकेश रजक ने क...