लखीसराय, नवम्बर 29 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। हलसी प्रखंड के कस्तूरबा गांधी विद्यालय में महिला एवं बाल विकास निगम व संकल्प हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वीमेन के सहयोग से लैंगिक आधारित हिंसा के विरुद्ध 16 दिवसीय कार्यक्रम के चौथे दिन शुक्रवार को मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उदघाटन जिला परियोजना प्रबंधक डॉ मनोज कुमार सिन्हा, जिला मिशन समन्वयक प्रशांत कुमार, जिला समन्वयक कन्हैया कुमार, वार्डन सह शिक्षिका अनुप्रिया कुमारी, पर्यवेक्षिका अंजली कुमारी एवं लैंगिक विशेषज्ञ किस्मत कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।अध्यक्षता कर रहे डॉ मनोज कुमार सिन्हा ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लैंगिक आधारित हिंसा के विरुद्ध आवाज उठाना, भारतीय संस्कृति और परंपरा को बढ़ावा देना तथा छात्रों में रचनात्मकता और कलात्मक अभिव्यक्ति को वि...