लखीसराय, सितम्बर 13 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। रामगढ़चौक प्रखंड के सरमा गांव स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में शुक्रवार को महिला एवं बाल विकास निगम के तत्वावधान में संकल्प हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वीमेन के सहयोग से 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान समापन स्टीम क्षेत्र में महिला की स्थिति एवं भूमिका पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय पोषण मिशन के जिला समन्वयक कन्हैया कुमार ने बताया कि स्टीम का अर्थ साइंस, टेक्नोलोजी इंजीनियरिंग एवं मेडिकल होता है। इस क्षेत्र में प्राय: महिलाओं की अपेक्षा पुरुषों की भागीदारी ज्यादा देखने को मिलती है। इसलिए इस क्षेत्र में भी महिलाओं की भागीदारी बढ़े इसलिए इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। लैंगिक विशेषज्ञ किस्मत कुमारी ने कहा कि महिलाओं को इस क्षेत्र में आर्थिक विकास ...