दुमका, फरवरी 11 -- गोपीकांदर। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय गोपीकांदर में वर्ग 6वीं एवं 9वीं में नामांकन हेतु 13 फरवरी से 21 फरवरी तक आवेदन प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए जिला कार्यक्रम के पत्रांक 166 , 16 फरवरी के आदेशानुसार पत्र जारी किया गया है। आवेदन फर्म बीआरसी भवन गोपीकांदर में निःशुल्क प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही इसकी जानकारी कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय गोपीकांदर, प्रखंड विकास कार्यालय गोपीकांदर तथा बी आर सी भवन गोपीकांदर के सूचना पट पर देख सकते हैं। अहर्ता के रूप में माता समिति बैठक की छाया प्रति, जाति, आधार एव निवासी प्रमाण पत्र की छाया प्रति, बीपीएल होने की स्थिति में बी पी एल सत्यापित का प्रमाण पत्र, विकलांग की स्थिति में विकलांग प्रमाण पत्र, अनाथ /एकल अभिभावक होने की स्थिति में विकलांग प्रमाण पत्र तथा छिजित होने की स्थिति म...