जामताड़ा, अक्टूबर 12 -- कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में बाल विवाह रोकथाम को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित जामताड़ा,प्रतिनिधि। अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर शनिवार को कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, जामताड़ा में बनवासी विकास आश्रम की ओर से बाल विवाह रोकथाम पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में बनवासी विकास आश्रम, जामताड़ा के समन्वयक मनोरंजन कुंवर ने विद्यालय की छात्राओं को बाल विवाह रोकने के प्रति सजग रहने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि बालिकाएं किसी भी दृष्टिकोण से कम नहीं हैं। समाज में बदलाव लाने की सबसे बड़ी शक्ति वही हैं। यदि कहीं बाल विवाह की जानकारी मिले तो वे तुरंत 1098, 112 या 100 पर कॉल कर सूचना दें। इस कार्यक्रम के दौरान छात्राओं, शिक्षकों और कर्मचारियों को बाल विवाह न करने और न होने देने की शपथ भी दिल...