कोडरमा, जनवरी 24 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि प्रखंड अंतर्गत संचालित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में आगामी शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए नामांकन प्रक्रिया को लेकर जागरुकता अभियान की शुरुआत की गई। इस क्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी ओमप्रकाश बड़ाईक ने प्रखंड मुख्यालय से जागरुकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस वर्ष विद्यालय में कुल 50 बालिकाओं का नामांकन लिया जाएगा। आवेदक बालिका की आयु एवं शैक्षणिक योग्यता संबंधित कक्षा के अनुरूप होना अनिवार्य है। नामांकन प्रक्रिया में एकल अभिभावक की बालिकाओं, बीपीएल परिवार की छात्राओं एवं विशेष आवश्यकता वाली बालिकाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। इसके साथ ही सामाजिक एवं आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग तथा आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की बालिकाओं को विशेष रूप से प्रोत्साहित किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...