सराईकेला, सितम्बर 27 -- राजनगर : कोल्हान मानवाधिकार संगठन ने रोटरी जमशेदपुर वेस्ट और जेसीएपीसीपीएल के सहयोग से कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, राजनगर में थैलेसीमिया जागरूकता एवं जांच शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अंक़ेश सिंह ने की।इस अवसर पर छात्राओं को थैलेसीमिया रोग के लक्षण, कारण, बचाव और समय पर जांच के महत्व की जानकारी दी गई। विशेषज्ञों ने बताया कि थैलेसीमिया एक आनुवंशिक रक्त विकार है, जिसकी समय रहते पहचान और रोकथाम अत्यंत आवश्यक है।कार्यक्रम में दिलीप कुमार, संजय कुमार, अनिल कुमार, राजेश कुमार, इन्दरपाल भाटिया और अजय कुमार सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। सभी अतिथियों ने जागरूकता अभियान की सराहना की और समाज के प्रत्येक वर्ग से इसमें भागीदारी की अपील की।कोल्हान मानवाधिकार संगठन पिछले कई वर्षों से झारखंड के विभिन्न...