भदोही, दिसम्बर 1 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय औराई का डीएम शैलेश कुमार ने सोमवार को औचक निरीक्षण किया। छात्राओं से संवााद कर उन्हें शैक्षणिक, नैतिक एवं आत्म विकास से जुड़ी प्रेरणाएं भी दिए। छात्राओं द्वारा प्रश्नों का सही उत्तर देने पर डीएम प्रशन्नता जाहिर किए। इस दौरान विद्यालय के विभिन्न कक्षाओं में जाकर छात्राओं से उनकी पढ़ाई, पाठ्यक्रम की स्थिति, शिक्षकों की उपस्थिति तथा छात्रावास की सुविधाओं के बारे में जानकारी लिए। छात्राओं को केवल पाठ्यपुस्तकों तक सीमित न रहते हुए जीवन में लक्ष्य निर्धारण, अनुशासन, आत्मविश्वास और सकारात्मक सोच के महत्व को समझाया। कहे कि बेटियां ही देश का भविष्य हैं और इन्हें बेहतर शिक्षा और संस्कार देकर हम राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं। भोजनालय में भोजन कर गुणवत्ता...