भागलपुर, अप्रैल 4 -- बिहपुर, संवाद सूत्र। प्रखंड के मिलकी और जयरामपुर स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय टाइप वन व फोर में छात्राओं के शत-प्रतिशत नामांकन को लेकर बैठक हुई। प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित ट्रायसम भवन में हुए इस बैठक में बीआरसी के लेखापाल अखलेश कुमार,डाटा आपरेटर रमेश कुमार व बीआरपी एमडीएम कृष्णा प्रखर समेत प्रखंड में कार्यरत सभी टोला सेवक/तालिमी मरकज शिक्षा स्वयंसेवकों की उपस्थिति थी। टाइप वन के संचालक राजीव नयन, टाइप फोर की वार्डन निधि कुमारी, टाइप वन की लेखापाल खुशबू कुमारी, वार्डन स्वीटी कुमारी, शिक्षिका अंजनी कुमारी ने विद्यालयों में छात्राओं को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में विस्तार से बताया। बैठक में नागेश्वर रजक, रंजीत रजक, कल्पना देवी व चांदनी परवीन समेत अन्य सभी टोला सेवक/तालिमी मरकज शिक्षा स्वयंसेवकों की उपस्थिति थ...