चाईबासा, जुलाई 19 -- चाईबासा ।एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत खुटपानी प्रखंड स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में वन विभाग के द्वारा पौधारोपण किया गया। इस अभियान के तहत चाईबासा वन प्रमंडल के सौजन्य से लगभग 50 से अधिक पौधों को लगाया गया। पौधा लगाने की कार्य में विद्यालय की छात्राएं पीछे नहीं रही। उच्च कक्षाओं की छात्राओं ने पौधारोपण में उत्साह के साथ भाग लिया। मौके पर विद्यालय की छात्रा शकुनी बेसरा, छोटी प्रिया तियु, अंकिता गोप, सुकुमारी होनहागा, तथा चांदनी बांनरा सहित छात्राओं ने पौधारोपण में भाग लिया। इस मौके पर वन विभाग के कर्मियों के द्वारा वनों की महत्ता और पर्यावरण प्रदूषण से वातावरण को बचाए रखने में वनों के योगदान पर चर्चा की गई। और वनों के महत्व को उल्लेखीत किया गया ।इस मौके पर विद्यालय की वार्डन ममता कुमारी, अल्बीना सिंकु, दश...