बोकारो, सितम्बर 19 -- कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय चास के ऑडिटोरियम में आइसेराईज पूणे के सहयोग से गुरूवार को झारखंड शिक्षा परियोजना बोकारो की ओर से जिले के 60 विज्ञान शिक्षकों को विज्ञान के प्रयोग व व्यावहारिक पहलुओं पर कार्यशाला का आयोजन का शुभारंभ किया गया l यह तीनदिवसीय कार्यशाला 20 सितंबर तक आयोजित की जाएगी l यह जानकारी देते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी जगरनाथ लोहरा ने बताया जिले में सत्र 2025 -26 में कुल 86 विद्यालयों में इंटिग्रेटेड साइंस लैब की स्थापना की गई है l जिसमें 49 विद्यालयों के विज्ञान व गणित विषय के 125 शिक्षकों को जिला राम रुद्र मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय चास के सभागार में निर्माण संस्था की ओर से एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया l लैब संचालन करने व गतिविधियां करने के लिए शिक्षकों को संबंधित उपकरणों के द्वारा हैंड्सओं एक्सप...