सराईकेला, जनवरी 29 -- सरायकेला, संवाददाता। सड़क सुरक्षा माह 2025 के अंतर्गत कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय कुचाई में जागरूकता अभियान चलाया गया। जागरूकता अभियान के तहत सड़क सुरक्षा थीम पर बच्चों के बीच कराया गया पेंटिंग प्रतियोगिता। जिला परिवहन पदाधिकारी गिरिजा शंकर महतो द्वारा इस प्रतियोगिता में विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। उनके द्वारा बच्चों को बताया गया कि सड़क सुरक्षा हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण विषय है। जिला परिवहन पदाधिकारी ने कहा कि जागरूकता अभियान को लेकर लगातार जिले में कार्यक्रम चलाया जा रहा है। लोगों से अपील किया जा रहा है कि अपनी सुरक्षा को देखते हुए सरकार के गाइडलाइन के तहत सेफ्टी का पालन जरूर करें। ताकि किसी तरह के दुर्घटना ना हो। लगातार जिला में दुर्घटनाएं हो रही है। जिससे अधिकतर लोगों की मौत हो रही है। हेलमेट व कार में सी...