देवघर, अप्रैल 26 -- देवघर। उपायुक्त के निर्देशानुसार शुक्रवार को मोहनपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार चौधरी ने कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय मोहनपुर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य विद्यालय की व्यवस्था, साफ-सफाई, छात्राओं के रहन-सहन और भोजन की गुणवत्ता की जांच करना था। निरीक्षण के दौरान बीडीओ ने छात्रावास के कमरों, शौचालयों, रसोईघर और भोजन भंडारण क्षेत्र का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने पाया कि कुछ स्थानों पर साफ-सफाई की स्थिति संतोषजनक नहीं थी। इसके अलावा भोजन की गुणवत्ता पर भी सवाल उठे, जिसे लेकर बीडीओ ने तत्काल संबंधित कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस बीच, विद्यालय से दर्जनों छात्राओं के बीमार होने की सूचना मिलते ही मामला और गंभीर हो गया। जानकारी मिलते ही मोहनपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्...