मऊ, जून 22 -- मऊ। जनपद के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में अध्ययनरत बालिकाओं के लिए भोजन खर्च बढ़ा दिया गया है। बेसिक शिक्षा विभाग के अधीन संचालित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में 60 रुपये प्रति छात्रा की दर से भोजन भत्ता दिया जाता है। इसमें छह रुपये की वृद्धि की गई है। अब प्रति छात्रा 66 रुपये भोजन भत्ता दिया जाएगा। बजट को लेकर प्रोजेक्ट एडवाइजरी बोर्ड से स्वीकृति मिल गई है। जनपद में पांच कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय कोपागंज, बड़रांव, मुहम्मदाबाद गोहना, रानीपुर और रतनपुरा में स्थापित हैं। इसमें 100-100 बच्चियों का नामांकन किया गया है। इन्हें सरकार की तरफ से हर सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। विद्यालयों में पढ़ने वाली बालिकाओं की पढ़ाई के साथ-साथ उनको विद्यालयों में छात्राओं को आवासीय सुविधा मिलती है। स्वास्थ्य को लेकर भी...