दुमका, जनवरी 22 -- जामा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, जामा में शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए कक्षा 6 में नामांकन हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। विद्यालय प्रशासन के अनुसार नामांकन में विशेष रूप से अनाथ बालिकाओं, सिंगल पैरेंट्स व नक्सल प्रभावित क्षेत्रों की बालिकाओं, आदिम जनजाति समूह, ट्रैफिकिंग से प्रभावित, पलायन करने वाले परिवारों की बालिकाओं, सुदूरवर्ती दुर्गम क्षेत्रों तथा गरीबी रेखा से नीचे रहने वाली एवं दिव्यांग बालिकाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। कक्षा 6 में कुल 75 सीटें उपलब्ध हैं, जिनमें बीपीएल के लिए 19, एसटी के लिए 27, एससी के लिए 3, अल्पसंख्यक के लिए 2 तथा ओबीसी के लिए 24 सीटें निर्धारित हैं। आवेदन पत्र विद्यालय से 27 जनवरी से 10 फरवरी तक प्राप्त किए जा सकते हैं। आवेदन पत्र जमा करने की तिथि 5 फरवरी से 10 फरवरी तक निर्धारित है। आव...