औरंगाबाद, नवम्बर 25 -- महिला विकास निगम, बिहार द्वारा संचालित विशेष जागरूकता अभियान के अंतर्गत कस्तूरबा गांधी बालिका उच्च विद्यालय, बारूण में एकदिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसका मूल उद्देश्य विद्यालय की छात्र-छात्राओं तथा शिक्षकों को महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा, अधिकार तथा संरक्षण से जुड़े विभिन्न कानूनों एवं सरकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान करना था। कार्यक्रम के दौरान पॉक्सो अधिनियम, दहेज प्रतिषेध अधिनियम, घरेलू हिंसा अधिनियम, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना सहित महिला एवं बाल संरक्षण से संबद्ध अनेक महत्वपूर्ण प्रावधानों की जानकारी प्रतिभागियों को उपलब्ध कराई गई। महिला हेल्पलाइन 181 तथा चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 की उपयोगिता, उपलब्ध सहायता सेवाओं एवं आपात स्थिति में इनके सही उपयोग की प्रक्रिया पर विस्तृत रूप से चर्चा की ...