बोकारो, फरवरी 25 -- बोकारो जिले के विभिन्न प्रखंड में स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में छात्राओं का नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है l इसको लेकर जिले के सभी आठ कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में छठी कक्षा से लेकर नौवीं कक्षा में नामांकन को लेकर प्रचार प्रसार शुरू किया गया है l इस अवसर पर चास स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की वार्डन शशिबाला सिंह की ओर से प्रचार अभियान वाहन से प्रचार प्रसार किया गया l जिसमें लोगों को इस स्कूल में छठी से नौवीं कक्षा के छात्रों को नामांकन के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है l विद्यालय में छात्राओं के लिए नि:शुल्क नामांकन की सुविधा प्रदान की जाएगी। साथ ही नामांकन कराने वाले सभी छात्रों को नि:शुल्क भोजन की सुविधा व युनिफोर्म भी प्रदान किया जाएगा। इसके अतिरिक्त दैनिक उपयोग की वस...