फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 10 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। राजेपुर कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की एक छात्रा विद्यालय से बाहर निकल गई और स्टाफ को भनक भी नहीं लग सकी। छात्रा विद्यालय से पहले राजेपुर पिता के होटल और इसके बाद अपने घर कादरीगेट जा पहुंची। इसपर वार्डेन आदि स्टाफ ने छात्रा को खोजने का प्रयास किया और घर वालों से संपर्क किया। सोमवार को राजेपुर कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की कक्षा छह की छात्रा सोना सुबह साढ़े छह बजे के आसपास विद्यालय से चुपचाप बाहर निकल गई। छात्रा विद्यालय से बाहर निकल गई और वार्डेन सहित किसी स्टाफ को कानोकान खबर नहीं लगी। विद्यालय से पहले राजेपुर पिता के चाय के होटल पहुंची यहां पिता नहीं मिले तो जानने वालों ने पिता को बताया कि उनकी बेटी यहां आई है तो पिता से बेटी की बात हुई और वह सीधे घर पहुंच गई। घर वालों ने बेट...