औरंगाबाद, अगस्त 24 -- मदनपुर, एक संवाददाता। मदनपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में छात्रा नेहा कुमारी की बीमारी से हुई मौत के बाद की गई स्वास्थ्य जांच में कई गंभीर तथ्य सामने आए हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मदनपुर के वरीय चिकित्सक डॉ. कुमार जय के नेतृत्व में लैब टेक्नीशियन सोनू कुमार, एएनएम ज्योत्स्ना कुमारी, अनु कुमारी, अर्चना कुमारी, कमला कुमारी और आवंती कुमारी की टीम ने जांच की। रिपोर्ट के अनुसार, विद्यालय की 51 छात्राओं में से 40 छात्राओं का हिमोग्लोबिन स्तर निर्धारित से कम पाया गया, जो माइल्ड एनीमिया की श्रेणी में आता है। 10 छात्राएं मॉडरेट एनीमिया से ग्रसित पाई गईं, जबकि एक छात्रा पूजा कुमारी में सिवियर एनीमिया की स्थिति पाई है। टीम की जांच में 28 छात्राएं बीमार पाई गईं, जिनमें से 14 को 102 डिग्री ...